गोपेश्वर (चमोली)। हंस फाउंडेशन की ओर से सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत जिले की दो सौ महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन की ओर से आगामी पांच अप्रैल को गोपेश्वर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण राणा ने बताया कि इस दौरान समाज में बिना किसी प्रचार-प्रसार के सेवा कार्य में जुटी जिले के नौ विकास खंड की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मातृ सेवा सप्ताह के तहत हंस फाउंडेशन के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत राज्य में महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है। जिनका समाज में सेवा के लिए विशेष योगदान रहता है। जिले में फाउंडेशन की ओर से ऐसी दो सौ महिलाओं का चयन किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें