राज्य सभा सासंद प्रदीप टम्टा उतरे हरीश रावत के समर्थन में
पंजाब, हरियाणा, केरल, कर्नाटक का दिया उदाहरण
कर्णप्रयाग (चमोली)। शनिवार को कर्णप्रयाग पहुंचे राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदीप टम्टा खुलकर हरीश रावत को कांग्रेस का चेहरा बनाने के समर्थन में उतर आए हैं। टम्टा ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में हरीश रावत गढ़वाल हो या कुमायूं, जनता का सर्वमान्य चेहरा है।
लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदीप टम्टा ने शनिवार को मीडिया में आए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के राहुल और सोनिया होंगे पार्टी का चेहरा संबधी बयान से भले की किनारा किया हो। लेकिन पत्रकारों के प्रदेश कांग्रेस में चेहरे को लेकर मचे बवाल के सवाल पर कहा कि हरीश रावत को चेहरा बनाने पर वर्ष 2022 में पार्टी को ही लाभ मिलेगा। टम्टा ने कहा कि जब हरियाणा, केरल, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों में पार्टी सीएम के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है, तो उत्तराखंड में क्यों नहीं। टम्टा ने कहा कि पार्टी को स्पष्ट चेहरा देना चाहिए चाहे वो चेहरा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ही क्यों न हो।