पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी में निमार्णाधीन जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था एचसीसी के वर्करों ने शुक्रवार को छह माह से वेतन न दिए जाने के विरोध में चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल के चैथे दिन कंपनी के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी की।
एचसीसी वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र टम्टा व सचिव सोहन कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जहां सरकार सभी कर्मचारियों व मजदूरों को समय से वेतन दिये जाने की बात कर रही है वहीं जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था के मजदूरों को छह माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण मजदूरों के परिवार के सामने आजीविका संकट खड़ा हो गया है। और कंपनी के साथ ही शासन प्रशासन भी उनकी सुध नहीं ले रहा है जो उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सूरज कुमार, पवन कुमार, मदन मोहन गैरोला, दिनेश रावत आदि मौजूद थे।