गोपेश्वर (चमोलीं)। विश्व क्षय उन्मूलन दिवस के अवसर गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से जागरूकता रैली निकाल कर क्षय रोग मिटाने का संकल्प लिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस को टीबी को खत्म करने के लिए निवेश करें जीवन बचाएं की थीम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर इस दिवस पर जागरूकता गोष्ठी और रैलियां निकाल कर जनता को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. उमा रावत की अध्यक्षता में नर्सिग कॉलेज पठियलाधार गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं के माध्यम से गोपेश्वर नगर क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। संस्कृत महाविद्यालय मण्डल में एनएसएस के छात्र-छात्राओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं गोष्ठी के उपरान्त छात्र-छात्राओं की ओर से महाविद्यालय से मण्डल बाजार तक रैली निकाली गयी। इसके अतिरिक्त विकासखण्डों के समस्त चिकित्या इकाईयों में जिला क्षय रोग उन्मूलन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से जनजागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि क्षय रोग से सम्बन्धित भ्रान्तियां दूर हो और जनपद में उपलब्ध निःशुल्क जॉच, उपचार एवं सुविधाओं के बारे जन-मानस को जानकरियां प्राप्त हो । विश्व क्षय दिवस के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस खाती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीपी सिंह, मोहन प्रसाद बमोला, अर्जुन नेगी, उदय सिंह रावत, आलोक परमार, सुनील चैधरी आदि मौजूद थे।