गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम निर्माण के लिये संचालित की गई स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना में आवेदन को लेकर जिले के पोखरी और गैरसैंण ब्लॉक फिसड्डी साबित हो रहे हैं। जबकि घाट ब्लॉक की ओर से शत प्रतिशत आवेदन किया गया है। ऐसे में सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्य प्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राज्य सरकार की ओर से बीते वर्ष नवम्बर माह में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भूमि पर ओपन जिम का निर्माण किया जाना है। ऐसे में युवा कल्याण विभाग ने जिले की 610 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम निर्माण के लिये सभी ब्लॉक कार्यालयों के माध्यम से आवेदन मांगे। लेकिन जिले में जहां गैरसैंण ब्लॉक की 95 ग्राम सभाओं में से अभी तक तीन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जबकि जिले योजना को लेकर घाट ब्लॉक की ओर से शत प्रतिशत आवेदन किये गये हैं, वहीं जिले दशोली ब्लॉक की 12, थराली की 29, पोखरी 69, कर्णप्रयाग की 45, नारायणबगड़ 14, देवाल 14 और जोशीमठ की 22 ग्राम पंचायतों ने अभी तक योजना के लिये आवेदन नहीं किया है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण स्वास्थ्य संर्वद्धन योजना के तहत ओपन जिम निर्माण के लिये जिले के सभी ब्लॉकों से आवेदन मंगवाये गये हैं। जिले में अभी तक घाट ब्लॉक की ओर शत-प्रतिशत आवेदन विभाग को मिले हैं। जबकि जिले में योजना में आवेदन में सबसे कम 3-3 आवेदन पोखरी और गैरसैंण ब्लॉक से प्राप्त हुए हैं। योजना के लिये आवेदन प्राप्त होने के साथ ही ग्राम पंचायतों को 17960 रुपये की धनराशि का आवंटन किया जा रहा है। जिले में अभी तक 247 ग्राम पंचातयों को धनराशि आवंटित की जा चुकी है।
एएस नयाल, जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, चमोली।