गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ वन प्रभाग, विवेकानंद धर्मार्थ ट्रस्ट और ग्राम पंचायत ईराणी के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 130 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई।
ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी ने कहा कि शिविर में पाणा, ईराणी, झींझी और भनाली के ग्रामीणों ने यहां स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान यहां ईसीजी और रक्तचाप की जांच भी की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने महिलाओं से बातचीत कर एनीमिया जैसे महिला रोगों के विषय में जानकारी लेकर बीमारियों के रोकथाम और बचाव के विषय में जानकारी दी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बुखार एवं खांसी की दिक्कत पाई गई। जिसके लिये सभी को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. हरीजीत, ताजबर सती, सुमन, ग्राम प्रधान पाना कलावती देवी, दिनेश सिंह और विजय सिंह आदि मौजूद थे।