गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शनिवार को सुबह से बदले मौसम से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। शनिवार को जिले दिनभर रुक-रुक कर बारिश और बर्फवारी होती रही। जिससे जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ जम गई है। जबकि निचले इलकों में भी तापमान के भारी गिरावट आ गई है।
चमोली जिले में शुक्रवार रात्रि से मौसम ने करवट बदली जिसके बाद देर रात्रि से जिले में बारिश शुरु हो गई। जिसके बाद तापमान गिरने के साथ ही जिले के बदरीनाथ धाम, नीती घाटी, ईराणी क्षेत्र, औली, हेमकुंड साहिब, लालमाटी, रुद्रनाथ सहित ऊचांई वाले इलाकों में दिनभर रुकरुक कर बर्फवारी होती रही। वहीं गोपेश्वर, पीपलकोटी कर्णप्रयाग, देवाल, थराली सहित जिले के निचले इलाकों में दिनभर बारिश होने से तापमान में गिरवाट आ गई है। ऐसे में कड़ाके की ठंड से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं जिले के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।