जोशीमठ (चमोली)। हेलंग-जोशीमठ और जोशीमठ-मारवाडी हाइवे चैड़ीकरण की राह अब आसान हो गयी है। अपर बाजार जोशीमठ के भवन स्वामियों ने सोमवार को जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से उपजिलाधिकारी जोशीमठ को अनापत्ति पत्र सौंपा है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती और प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने बताया कि संघर्ष समिति की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सहमति के बाद सीमा सड़क संगठन की ओर से अब हेलंग से जोशीमठ और जोशीमठ से मारवाड़ी सड़क का चैड़ीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अपर बाजार में भी सड़क को चैड़ा किया जाना है, नाली बनाई जानी है। इसके लिउ भवन स्वामी अपनी सहमति व अनापत्ति फिर से भेजी जा गई है। जिससे सड़क का कार्य, जोशीमठ का विकास कार्य निर्बाध किया जा सके व मुख्य बाजार को भी जाम से मुक्ति मिले।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें