जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के दूरस्थ क्षेत्र उर्गम घाटी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग चार स्थानों पर मलवा आने से अवरूद्ध चल रहा है जबकि एक स्थान पर 30 मीटर सड़क ही पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है यहां पर पैदल आवाजाही के लिए भी कोई साधन नहीं है जिससे ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए हेलंग मुख्य मार्ग तक भी नहीं पहुंच पा रहे है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से अविलंब सड़क को सुचारू करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत व लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग बीते छह दिनों से बंद चल रहा है। क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण मार्ग चार से पांच स्थानों पर अवरूद्ध चल रहा है। यहां तक की एक स्थान पर लघु जल विद्युत परियोजना की नहर के कारण सड़क तीस मीटर तक ध्वस्त हो गई है जहां पर पैदल आवाजाही भी नहीं की जा सकती है ऐसे में ग्रामीणों को अन्य क्षेत्र से पूरी तरह से संपर्क कट गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पीएमजीएसवाई व प्रशासन को भी अवगत कराया है लेकिन अभी तक सड़क मार्ग खोलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मार्ग अवरूद्ध होने से ग्रामीण मुख्य मार्ग तक भी नहीं पहुंच पा रहे है जिससे रोजमार्रा की सामग्री भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब मोटर मार्ग खोलने की मांग की है।
किलोमीटर पांच पर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिससे यहां पर दीवार निर्माण के बाद सड़क पर आवाजाही की जा सकती है। जिसमें 15 दिन का समय लगेगा इसके बाद ही आगे के मार्ग को खोलने के लिए मशीन भेजी जा सकती है। अन्य स्थानों पर मलवा हटाने के लिए मशीन भेज दी गई है।
दीपक कुमार अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग।