posted on : March 22, 2021 5:44 pm

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के नगरपालिका के वार्ड रविग्राम में बने खेल स्टेडियम को हेलीपैड बनाये जाने की चर्चा के बाद लोगों के विरोध को देखते हुए बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है कि स्टेडियम को हेलीपैड नहीं बनाया जाएगा। हेलीपैड के लिए अन्यत्र जगह तलाशी जायेगी। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश देते हुए स्टेडियम के विस्तारीकरण के लिए आंगणन तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा है।

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार ने जोशीमठ के रविवार में खेल स्टेडियम के लिए 15 लाख रूपये स्वीकृत कर इस पर कार्य भी करवाया था लेकिन अब इस खेल स्टेडियम को हेलीपैड बनाये जाने की बात चल रही थी। जिसका क्षेत्र की जनता विरोध कर रही थी और जनता में इस बात को लेकर रोष भी था। स्थानीय लोग खेल स्टेडियम के विस्तारीकरण की मांग  कर रहे थे लेकिन यकायक इसको हेलीपैड बनाने की बात ने लोगों के बीच नाराजगी का भाव पैदा कर दिया था। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिल कर खेल मैदान को यथावत रखते हुए हेलीपैड के लिए अन्यत्र जमीन तलाशने की बात कही साथ ही खेल मैदान के विस्तारीकरण के लिए आंगणन तैयार कर शासन को भेजने के लिए भी कहा। ताकि इसके लिए इसी वित्तीय वर्ष में धनराशि अवमुक्त हो सके और क्षेत्र के उभरते हुए युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके।

विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कहा कि वे क्षेत्रीय जनता की जनभावनाओं का आदर करते है और खेल मैदान को यथावत रखा जाएगा। हेलीपैड के लिए अन्यत्र जमीन तलाशी जायेगी। जिसके लिए जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को ही इस आशय का पत्र जिलाधिकारी की ओर से शासन को भेज दिया जाएगा। 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!