कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर अभी तक सड़क सुधारीकरण का कार्य न किये जाने से सड़क में बने गढ्ढ़े लोगो के लिए जी का जंजाल बने है। सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पड़ी नालियों का पानी हाईवे पर बह रहा है। ऐसे में जहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं पैदल आवाजाही करने वालों को गंदे पानी के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है।
कर्णप्रयाग नगर में सीएमपी बैंड और आसपास नालियां कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं। वहीं कई स्थानों पर नालियों में मलबा भरा हुआ है। ऐसे में नालियों में बहने वाला गंदा पानी लगातार बदरीनाथ हाईवे पर बह रहा है। लेकिन एनएचआईडीसीएल के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी इस समस्या को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। जबकि सड़क पर बह रहे नालियों के पानी से हाईवे का डामर उखड़ने से यहां हाईवे खस्ताहालत में पहुंच गया है। जिससे वाहनों के आवाजाही यहां मुश्किल से हो पा रही है। स्थानीय निवासी तेजवीर सिंह, मनोहर कुमार और चन्द्र प्रकाश का कहना है कि यहां नालियों का रख-रखाव न होने के चलते यह स्थिति बनी हुई है। ऐसे में वाहनों को आवाजाही के दौरान नालियों का पानी दुकानों और सड़क किनारे लोगों भवनों में घुस रहा है। जिसके चलते बार-बार स्थानीय लोगों की ओर से नालियों से मलबा हटाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होंने मामले में प्रशासन से कार्रवाई कर समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई है।
क्या कहते है अधिकारी
बदरीनाथ हाईवे पर नालियों का पानी सड़क पर बहने को लेकर शिकायत मिली है। मामले को दिखवाया जाएगा तथा शीघ्र एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा।
कौस्तुभ मिश्रा, उप जिलाधिकारी, चमोली।