पोखरी (चमोली)। चमोली जनपद के विकासखंड पोखरी में 15 दिसम्बर से आयोजित होने वाला हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले को लेकर गुरुवार को  तहसील सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी और बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने वर्चुअल के माध्यम से मेले की व्यवस्था को लेकर  अधिकारियों की बैठक ली।

जिसमें जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले को लेकर सभी विभाग तैयारी करें और जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है इन योजनाओं का प्रचार प्रसार भी अपने स्तर से करेंगे। जिससे आमजन को इसका फायदा मिल सकें। जिलाधिकारी ने ग्राम विकास, लोकनिर्माण, पेयजल, वनविभाग, विधुत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन सहित तमाम विभागों को मेले में व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

विधायक लखपत बुटोला ने कहा हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले को भव्य बनाने में शासन प्रशासन सहयोग की अपेक्षा है जिससे मेले भव्य बनाया जा सकें। उन्होंने कहा मेला आमजन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए लगता है। यह मेला प्रशासन के सहयोग से ही संभव हो सकेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, वन दरोगा आनंद सिंह, तहसीलदार सुधा डोबाल, विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा, धीरेंद्र भंडारी, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!