पोखरी (चमोली)। तुंगनाथ के चोपता में गुरूवार को घोड़े खच्चरों के मालिकों ने बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी की मौजूदगी में बैठक की जिसमें घोड़े खच्चरों के मालिकों ने संचालन को लेकर विभिन्न समस्याएं उठाई गई जिसमें घोड़े खच्चरों मालिकों से यूनियन की ओर से मनमानी ढंग से अवैध वसूली की समस्या को प्रमुखता से रखा गया।
बैठक में बदरीनाथ के विधायक ने कहा कि घोडा, खच्चर संचालन से लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। साथ ही यूनियन को भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए आपसी सुलह समझौते के आधार पर समस्याओं का हल निकालना चाहिए ताकि सभी के हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि सभी को आपस में सहयोग करना होगा तभी एक दूसरे की समस्या का समाधान होना संभव है। यूनियन के संरक्षक भूपेंद्र मैठाणी ने कहा घोड़े खच्चरों की यूनियन के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए कहा किघोड़े खच्चरों और व्यवस्थाओं के लिए राशि ली जाती है। यूनियन के नियमों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 18 नये आवेदन हुए हैं और पूर्व में 39 पुराने आवेदन है। जिन पर यूनियन गौर कर रहा है।
बैठक में बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी, तहसीलदार जयकृत रावत, यूनियन के संरक्षक भूपेंद्र मैठाणी, अध्यक्ष बीरबल सिंह चैहान, पोखरी ब्लाक संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, प्रधान प्रेम सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय रमोला, देवेन्द्र लाल, इन्द्रेश राणा, देवेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।