पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक मुख्यालय पर दशकों पूर्व बना उद्यान विभाग का कार्यालय व भंडार गृह जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। जिससे यहां विभागीय कर्मचारी जहां खतरे के साये में कार्य करे रहे हैं। वहीं विभागीय योजनाओं के मिलने वाले उद्यानीकरण यंत्र, बीज और दवाएं रखने में भी दिक्कतें हो रही हैं।
बता दें, पोखरी ब्लॉक में उद्यानीकरण को बढावा देने के लिये 1960 के दशक में उद्यान विभाग को ब्लॉक स्तरीय कार्यालय स्थापित किया गया। जिसके बाद यहां वर्ष 1962 में कार्यालय भवन के साथ ही भंडार कक्षों का निर्माण किया गया। लेकिन उसके बाद से वर्तमान तक भवनों का सुधारीकरण न होने से भवन जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गये हैं। यहां जहां भवन की दीवारों पर पड़ी दरारें हादसों को न्यौता दे रही हैं। वहीं बारिश के मौसम में छत टपकने से अंदर रखा सामान भी खराब हो रहा है। ऐसे में बारिश के समय कर्मचारियों का कार्यालय में बैठने की भी चुनौती बनी रहती है। ब्लॉक प्रमुख प्रीती भणडारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, मयंक पंत, फतेराम सती, कुंवर सिंह चैधरी और रमेश चैधरी का कहना है कि कई बार विभागी अधिकारियों से यहां भवन के पुर्ननिर्माण की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते भवन का पुर्ननिर्माण नहीं किया जाता तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इधर, पोखरी के उद्यान प्रभारी मनोज पुण्डीर का कहना है कि भवन के जीर्णशीर्ण स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। उच्चाधिकारियों की ओर से मामले में कार्रवाई की जानी है।