गोपेश्वर (चमोली)। लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से चमोली जिले के मंडल घाटी के बैरागना में लगा हॉट मिक्स प्लांट स्थानीय लोगों के परेशानी का सबब बनने लगा है। यहां प्लांट से निकल रहे जहरीले घुएं से घाटी में स्थित गांवों के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से प्लांट के धुएं के निस्तारण के इंतजाम करने की मांग उठाई है।
बता दें कि लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से चमोली-ऊखीमठ सड़क के डामरीकरण के लिये बैरागना में हॉट मिक्स प्लांट की स्थापना की गई है। जिससे निकल रहा धुआं अब ग्रामीणों के लिये आफत का सबब बन गया है। प्लांट से निकलने वाले धुंऐं के घाटी में फैलने से यहां गांवो में निवास करने वाले ग्रामीणों को जहां सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की समस्या का समाना करना पड़ रहा है। वहीं लोनिवि गोपेश्वर की ओर से निर्माणाधीन सिरोखोमा-बैरागना सड़क को भी यहां प्लांट के बड़े ट्रकों से नुकासन पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय निवासी नंदन सिंह, महेंद्र सिंह और तेजप्रताप का कहना है कि घाटी में लगे प्लांट से ग्रामीणों के साथ ही घाटी से लगे संरक्षित वन क्षेत्र के पेड़-पौधों और वन्य जीवों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा विभाग को प्लांट से निकलने वाले धुंएं के निस्तारण के लिये पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।
बैरागना में स्थापित हॉट मिक्स प्लांट के धुंऐं के निस्तारण को लेकर प्लांट संचालन को निर्देशित कर ग्रामीणों की समस्या के समाधान किया जाएगा। वहीं यदि प्लांट के वाहनों से लोनिवि की सड़क को नुकसान हुआ है। तो प्लांट संचालक से सड़क के सुधारीकरण करवाया जाएगा।
जीतेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता, लोनिवि (एनएच), रुद्रप्रयाग।