कांग्रेस के गढ़वाल मीडिया प्रभारी ने कहा देवस्थानम बोर्ड को किया जाएगा समाप्त
गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसोनी ने कहा कि जिस दिन उत्तराखंड राज्य बनाने की घोषणा की गई थी उसी दिन यदि स्थायी राजधानी की घोषणा भी हो जाती तो इन 21 सालों में जनता अपने को राजधानी को लेकर छला हुआ महसूस नहीं करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही गैरसैण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाया जाएगा। साथ ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था लागू की जाएगी।
बुधवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गढ़वाल मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार बनाने के नाम पर जनता से वोट मांगा और जनता ने भी इन्हें पूर्ण बहुमत की सरकार दी लेकिन इस सरकार ने जनता को इन साढे चार साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा और कुछ नहीं दिया। मंहगाई चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। और अभी प्रदेश के मुखिया बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाने में लगे है कि आचार संहिता से पहले 23 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इससे बड़ा झूठ बेरोजगारों के साथ और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर जनता को भाजपा की इन चार सालों के निराशाजनक कार्यकाल को जनता के बीच पहुंचायेंगे। ताकि आने वाले समय में जनता कांग्रेस के साथ खड़ी हो सकें। उन्होंने कहा किऐेसा पहली बार हो रहा है कि जब पंडा समाज सड़कों पर उतरा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन बड़े नेताओं पर यौन शौषण का आरोप लगा परंतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार में उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे बड़ी शर्म की बात इस सरकार के लिए और क्या हो सकती है। उपनल और मनरेगा की हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए दो-दो केबिनेट मंत्री गये लेकिन केबिनेट की बैठक में उनके लिए एक शब्द नहीं बोले। उन्होंने कहा कि एक ओर नियम बना है कि बीपीएल में वहीं परिवार शामिल हो सकता है जिसके पास गैस कनेक्शन नहीं होगा और आज उज्वला गैस के नाम गरीब परिवार को फ्री गैस देने का ड्रामा कर उन बीपीएल परिवारों को भी सरकार की सभी सुविधाओं से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हे इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा, देवस्थानम बोर्ड समाप्त किया जाएगा, पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख कर राज्य सरकार के उपर इसको लागू करने का अधिकार दिये जाने की मांग की जायेगी, चतुर्थ श्रेणी के पदों को फिर से जिंदा किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, नपा अध्यक्ष सुरेंद्र लाल, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, मुकुल बिष्ट, योगेंद्र सिंह बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, ओम प्रकाश नेगी आदि मौजूद थे।