गोपेश्वर (चमोली)। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीए में सेमेस्टर परीक्षा की फीस वापसी की मांग को लेकर मंगलवार को गोपेश्वर महाविद्यालय के परिसर के सम्मुख श्रीदेव समुन विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया। चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो गुरूवार से महाविद्यालय परिसर में धरना शुरू किया जाएगा।
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विपिन फरस्वाण का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित न करवाते हुए छात्रों को उनके असाइंमेंट के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दे दिया गया है तो तब छात्रों की ओर से जमा की गई फीस को लेने का विश्वविद्यालय का कोई अधिकार नहीं है उसे छात्रों की फीस वापस करनी चाहिए अथवा उस फीस को छात्रों के प्रवेश लिये गये सेमेस्टर में समायोजित किया जाना चाहिए। लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से इस प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है जबकि उनका संगठन लंबे समय से इसकी मांग करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र की विश्व विद्यालय इस दिशा में पहल नहीं करता है तो वे आगामी 19 अगस्त से महाविद्यालय गोपेश्वर में धरना शुरू कर देंगे। इस मौके पर पूर्व विवि प्रतिनिधि विपिन्न फरस्वाण, सूर्यप्रकाश पुरोहित, नितिन, अंकित, मनोज आदि मौजूद थे।