बद्रीनाथ। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम का भ्रमण कर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजालिया गया साथ ही आवश्यक दिए दिशा निर्देश। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति द्वारा मंदिर दर्शन के उपरांत सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ केसी भट्ट आदि मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें