अवैध लीसा की अनुमानित कीमत 12 लाख आंकी गई है
थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में पुलिस ने गश्त दौरान एक संदिग्ध वाहन की चैकिंग करने पर उसमें से अवैध रूप ले जाये जा रहे 306 कनस्तर लीसा बरामद किया। जिसकी कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया है।
शुक्रवार को थराली थाना क्षेत्र के नारायणबगड पुलिस चैकी की गस्त के दौरान चैकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन संख्या यूके07सीसी -1188 डम्पर जिसे चालक सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नौरा थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा चला रहा था के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने वाहन को रोक कर जांच करने पर वाहन में 306 कनस्तर अवैध लीसा बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वह गरुड़ क्षेत्र से नेपालियों एवं अन्य गांव के लोगों से सस्ते दामों पर लीसा खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए ऋषिकेश लेकर जा रहा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन समेत लीसा को कब्जे में लेकर वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा थाना थराली, उप निरीक्षक अनिल बिंजोला चैकी प्रभारी नारायणबगड़, आरक्षी दीपक, हरीश, कृष्णा भण्डारी, नरेश पाल आदि शामिल थे।