जोशीमठ (चमोली)। पूर्ति विभाग की ओर से तपोवन और हेलंग में अवैध तरीके से पैट्रोल व डीजल बेचने पर को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामलें में शक्ति फीलिंग स्टेशन सतपुली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूर्ति अधिकारी केएल शाह ने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र से अवैध रुप से पैट्रोल और डीजल विक्रय करने की शिकातय मिली। जिस पर विभागीय टीम ने तपोवन पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान वाहन चालक से जब पैट्रोलियम पदार्थों के परिवहन और विपणन संबंधी दस्तावेज मांग गये। तो वे कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। वहीं उसने क्षेत्र में एक अन्य वाहन के होने की भी जानकारी दी। जिस पर पुलिस की मदद से हेलंग में खड़े वाहन की भी जांच की गई। इसमें किसी भी प्रकार के वांछित दस्तावेज नहीं पाये गये। दोनों वाहनों में 6-6 केएल ईंधन बरामद किया गया है। जिस पर बिना किसी प्राधिकृत दस्तावेज के ईधन का परिवहन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के उल्लंघन यथा संशोधित सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत शक्ति फिलिंग स्टेशन सतपुली के विरूद्व प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई। कार्रवाई के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह, पूति निरीक्षक सुशील नौटियाल, केन्द्र प्रभारी दिनेश कुमार, बाट माप सहायक बसंत सिंह बिष्ट मौजूद थे