posted on : July 9, 2025 7:47 pm

गोपेश्वर (चमोली)। पोषण ट्रैकर ऐप को लेकर आयोजित बैठक में चिह्नित कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों की संख्या, स्वास्थ्य स्थिति तथा सुधार के प्रयासों को तेजी अमल में लाने पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जा रहे संपूरक पोषण आहार की गुणवत्ता व मात्रा मानक अनुसार स्थिति का संज्ञान लेने के निर्देश दिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी को स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति, कार्य संचालन, उपस्थिति रजिस्टर व गतिविधियों की निगरानी करने को कहा गया।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन व ऊंचाई की नियमित माप, संपूरक पोषण और आहार की गुणवत्ता की निरंतर निगरानी की जानी चाहिए। इस दौरान सीडीपीओ जोशीमठ अभिजीत कुमार को मीटिंग में आवश्यक जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्त की और मीटिंग में पूर्ण तैयारी के साथ बैठने के निर्देश दिए।

डीएम तिवारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पोषण ट्रैकर पोर्टल पर  बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं का डेटा समयबद्ध रूप से अपलोड करने को कहा। कहा कि चिन्हित कुपोषित  व अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा की जानी चाहिए तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व फॉलोअप सुनिश्चित करना होगा।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कि पोषण ट्रैकर पोर्टल के माध्यम से जिले में कुल 17234 बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है। इनमे जून माह में 186 बच्चे कुपोषित तथा 45 अति कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया इन बच्चों को संपूरक पोषण आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेष देखरेख के माध्यम से पोषण स्तर सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!