उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। चार धाम यात्रा के देखते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा थाना धरासू की चौकी गेवला क्षेत्र अंतर्गत शिव गुफा पर यात्रियों को दर्शन आदि की आवश्यक व्यवस्था करवाई गई । साथ ही  यात्रा सीजन ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारीयों को निर्देशित किया गया । जिससे चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जा सके l
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा ग्राम पनौथ के पास ऑल वेदर निर्माणाधीन सड़क में है काफी बड़ा गड्ढा बना  थे । जिसके कारण किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा व   यात्रियों के वाहनों के आवागमन में समस्या हो रही थी।  समस्या के देखते हुए उनके द्वारा  ऑल वेदर कंपनी ऑल वेदर रोड में काम कर रही रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मौके पर बुलाकर ।और चौकी प्रभारी गेवला को सड़क में बने गड्ढे में मिट्टी व पत्थर भरवा कर सड़क को ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे  की यात्रियों के वाहनों को आवागमन कोई असुविधा ना हो ।
साथ ही जिले में हो रही है पेट्रोल की किल्लत को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा जनपद में आने वाले यात्रियों को वाहनों में डीजल एवं पेट्रोल की व्यवस्था हेतु थाना धरासू क्षेत्र अंतर्गत टिहरी चंबा से आने वाले वाहनों को नगुण बैरियर पर रोककर नागनी पेट्रोल पंप मैं डीजल एवं पेट्रोल की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जा रही है और यमुनोत्री बड़कोट से आने वाले यात्रियों को ब्रह्मखाल मैं रोककर कल्याणी पेट्रोल पंप में डीजल एवं पेट्रोल की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!