भराडीसैण (चमोली)। स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैण में कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
भराडीसैण में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रावत ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों और अमर शहीदों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए कर्तव्यनिष्ठा, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति के संकल्प को और अधिक दृढ़ करने का अवसर भी देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विकसित उत्तराखंड, सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, लोकनृत्य और नाट्य मंचनों ने जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। मंच पर गूंजते देशभक्ति के गीतों और बच्चों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, शिक्षकों, अभिभावकों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं एवं आयोजकों को सम्मानित किया।
