थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को आचार्य अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें शिशुओं के बौद्धिक एवं मानसिक विकास पर जोर दिया गया। साथ ही इस अवसर पर हरेला कार्यक्रम के तहत फलदार पौधों का रोपण भी किया गया।
सम्मेलन में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अभिभावकों से कोविड काल में छात्रों की पढ़ाई में हुए व्यवधान को देखते हुए कक्षा एक तथा दो के छात्रों की अतिरिक्त कक्षाऐं संचालित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे अभिभावकों की ओर से स्वीकार किया गया। सम्मेलन में बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए समय-समय पर अतिरिक्त क्रियाकलापों का आयोजन किये जाने पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर हरेला कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में शिशु मंदिर थराली के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खीमानंद खंडूरी, व्यवस्थापक रमेश चंद्र पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह फरस्वाण, मदन बिष्ट, दीवान सिंह पिमोली, राकेश देवराड़ी, भास्कर पांडे, देवेंद्र भंडारी, मनीला जोशी आदि मौजूद रहे।