गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शुक्रवार को आयोजित डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश में 2364 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। जिले में गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में 51.99 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 48.01 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

चमोली जिले में डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिये शिक्षा विभाग की ओर से 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। वहीं इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के लिये जिलेभर के 2364 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिनमें से 1315 अभ्यर्थियों ने गोपेश्वर और 1049 अभ्यर्थियों ने कर्णप्रयाग के लिये आवेदन किया गया था। शिक्षा शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर में 643 अभ्यर्थियों ने जहां परीक्षा में भाग नहीं लिया। वहीं 672 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। जबकि कर्णप्रयाग में 557 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 492 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर विभाग की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिये सेनेटाइजेशन किया गया था। वहीं शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैंनिंग के माध्यम से जांच भी की गई।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!