गोपेश्वर (चमोली)। हिन्दी पखवाड़े पर बुलंदी संस्था की ओर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुभाष चैक के प्रतीक्षालय में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें नवादित कवियों ने श्रोताओं की वाहवाही के साथ तालियां भी बटोरी।
गोपेश्वर में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि हरि प्रसाद मंगाई ने राज्यभाषा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार अपनी कविता पढ़कर लोगों को हिन्दी के प्रति जागरूक किया। कवियित्री भागीरथी कुंजवाल ने बेटियों पर अपनी रचना पढ़ी और बताया कि ओलंपिक, सेना से लेकर हर जगह बेटियां ही छा रही हैं। कवि अनुराग पोखरियाल एक सवाल खुद से कविता पढ़ी और समाज की विसंगतियों पर करारा तंज कसा। कवियित्री आशा रावत ने मानवीय संवेदना पर रचना पढ़ी। इस मौके पर कई नवोदित कवियों ने पहली बार अपनी कविता का पाठ किया। जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम के संयोजक गीता मैंदोली ने कहा कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि नये कवियों को मंच देकर उन्हें आगे बढ़ाया जाए। मुख्य अतिथि और वक्ता भरत भूषण ने कहा कि एक सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है जिसमें हिन्दी को आगे बढ़ाने और सभी कार्य हिन्दी में किये जाएं इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। कवि भी अपनी कविताओं के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक वृहद कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नेहा, ज्योति, योगिता, गीता नेगी, अनीशा, पवन, कृष्णा, संगीता बिष्ट, आरती गुंसाई दिनेश चंद्र मैंदुली ने अपनी कविताओं का पाठ किया।