गोपेश्वर (चमोली)। मुुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा करते समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया।

बैठक में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखते इुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कालेश्वर के रास्ते की नालियां बंद होने से उनके प्रतिष्ठानों में पानी आ रहा है साथ ही औद्योगिक अस्थान कालेश्वर को जोड़ने वाले सड़क संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से उद्यमियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस मुख्य विकास अधिकारी ने एनएच तथा पीडब्लूडी के अधिकारियों को शुक्रवार को ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जीएम डीआईसी को उद्यमियों का सेमीनार कराने तथा अगली बैठक कालेश्वर में करने के निर्देश दिए।

बैठक में सभी उद्यमियों को एमएसएमई 2023 नीति के बारे में जानकारी दी गई।  जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रंबधक चंचल सिंह बोहरा ने बताया कि एमएसएमई नीति के अन्तर्गत स्थापित इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन के तहत दो इकाइयों को कुल 2.80 लाख रूपये की धनराशि समिति की ओर से स्वीकृत की गई। शासन से बजट प्राप्त होने पर संबंधी इकाईयों को इसका भुगतान किया जाएगा। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, औद्योगिक क्षेत्र कालेश्वर के अध्यक्ष भरत सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!