posted on : April 5, 2022 9:05 pm

दो सगे भाईयों के गंगा में डूबने से मचा हड़कम्प

पुलिस ने गंगा का जल स्तर कम कराया, फिर भी नहीं लगा कोई सुराग

हरिद्वार। दोस्तों के साथ गंगा में ट्यूब पर तैरते वक्त ट्यूब पलटने पर दो भाई गंगा में डूब गये। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दोनों भाईयों की तलाश के लिए गंगा का जल स्तर भी कराते हुए सर्च अभियान जारी रखा। लेकिन उसके बावजूद दोनों का देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा हैं कि परिवार तीन माह पूर्व ही देहरादून से कनखल में शिफ्ट हुआ था। बच्चों के पिता स्वास्थ्य विभाग मे एम्बुलेंस चालक हैं जो कि रूड़की सिविल हॉस्पिटल में तैनात बताये जा रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल निवासी पांच बच्चे गंगा में स्नान के लिए मंगलवार की दोपहर को प्रेमनगर आश्रम चैराहे के समीप स्थित सतनाम साक्षी घाट पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि बच्चों के पास तैरने के लिए दो ट्यूब थी। जिसपर दो-दो बच्चे सवार होकर गंगा में तैर रहे थे। इसी दौरान एक ट्यूब पर नैतिक पुत्र मनीष राणा (12) अन्य बच्चे के साथ सवार था। बताया जा रहा हैं कि तैरने के दौरान ट्यूब पलटने से नैतिक डूब गया, जबकि दूसरे बच्चे को तैरना आता था वह बाहर निकल आया। नैतिक को डूबता देख उसका बड़ा भाई हर्ष (17) जोकि दूसरी ट्यूब पर सवार बताया जा रहा हैं ने अपने भाई को डूबता देख उसको बचाने के लिए ट्यूब को छोड़ कर अपने भाई को बचाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा हैं कि दोनों भाई जल के तेज बहाव और गहरे पानी में समाते चले गये। जबकि उसने अन्य साथी बाहर निकल आये। एक बच्चे ने घाट के किनारे पर दुकान लगाने वालों को घटना की जानकारी दी। जिन्होंने कनखल पुलिस को सूचना दी। वहीं बच्चे ने डूबे दोनों भाईयों के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कनखल एसएसआई डीएस रावत पुलिस कर्मियों  के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तत्काल गोताखोर टीम को सूचित किया। सूचना पर गोताखोर टीम ने दोनों भाईयों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। लेकिन पुल जटवाड़ा तक गंगा खंगालने पर भी दोनों भाईयों का कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए गंगा का जल स्तर कम कराते हुए उनकी तलाश जारी रखी। घटना की सूचना मिलते ही दूर से लोगों का प्रेमनगर आश्रम चैराहे पर हुजूम लग गया और देर शाम तक पुलिस और जल पुलिस की कार्रवाई को देखता रहा, लेकिन दोनों भाईयों  का कोई सुराग नहीं लगा। कनखल एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि ट्यूब पलटने से बच्चों के डूबने की बात कही जा रही है। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से देर शाम तक गंगा का जल स्तर कम कराते हुए सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!