गोपेश्वर (चमोली)। कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे और देश दुनियां में बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की पूरी टीम को अर्लट कर दिया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कोविड टेस्टिंग बढायी जाए। भीडभाड वाले सामूहिक स्थलों, कॉलेजों, जिले की प्रवेश सीमा पर रेंडम टेस्टिंग की जाए। पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं का भी सैंपल लिया जाए। सामान्य लोगों में वायरल के लक्षण दिखते है तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए। कोविड पॉजिटिव मिलने पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए। लोगों से विशेष सावधानी और सर्तकता रखने की अपील की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड के उपचार के लिए आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट, वैंटिलेटर आदि उपकरणों एवं मशीनों की जांच की जाए और सभी उपकरणों को चालू हालत में रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को पुनः ट्रेनिंग दी जाए। आम जनमानस को कोविड एप्रोप्रिऐट विहेवियर के लिए प्रेरित करें। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दूसरी डोज नही लगी है जल्द से जल्द उनको दूसरी डोज लगाई जाए। हर घर दस्तक अभियान को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए।
डीएम ने कहा कि कोविड वैरिएंट आमिक्रोन दुनियां में तेजी से फैल रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा अधिक है। उन्होंने जनता से अपील की है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज नही लगी है वो जल्दी से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरी डोज अवश्य लगवाए। मास्क पहने और शारीरिक दूरी का भी पालन करें। अनावश्यक रूप से भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचें। ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम रहे।