posted on : August 15, 2025 4:56 pm

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में सीमावर्ती गांवों से लेकर शहरों और कस्बों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वाजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।

चमोली में स्वतंत्रता दिवस के मौके विभिन्न स्थानों पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं, एनएसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस जवानों की ओर से गॉर्ड ऑफर आर्नर दिया गया। डीएम संदीप तिवारी ने ध्वजारोहण किया। 

यहां आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि देश की आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली है। इसके बाद देश की प्रगति के लिए भी हर भारतवासी ने अपने स्तर पर प्रयास किया इसका परिणाम है कि मौजूदा दौर में भारत तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी देशों में शामिल हो सका है। उन्होंने कहा कि आज नई तकनीकों से कार्य कुशलता में सुधार हो रहा है। ऐसे में सभी को तकनीक के साथ स्वयं को जोड़ते हुए अपनी कार्य कुशलता को विकसित करते हुए देश के विकास में सहयोगी बनना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश को तकनीकी से जोड़ने के लिए कर्मयोगी पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से सभी सुगमता से तकनीकी से जुड़कर नई जानकारियों को हासिल कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए नन्हे बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की।

कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने कुंड कॉलोनी में स्थित शहीद पार्क पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनिनायों और विभिन्न युद्धों में जान गंवाने वाले वीरों शहीदो को श्रद्धांजलि दी। गोपेश्वर बाईपास रोड़ पर वन विभाग की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फालदार पौधे का रोपण किया। इस मौके अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दूबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी के साथ स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

इधर, जन शिक्षण संस्थान गोपेश्वर में स्वतंत्रा दिवस पर सेल्फी प्वाइंट का विमोचन किया गया। इस मौके पर संस्थान की निर्देश प्रीति गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए रंगोली, निबंध तथा परिचर्चा प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें महिला समूहों ने प्रतिभाग किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर हेमा, कमला, रोशन, गायत्री, सुलोचना आदि मौजूद रहे।

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नालन्दा पब्लिक स्कूल में पुरातन छात्र-छात्राओं ने  विद्यालय के पुरातन अध्यापकगण, वर्तमान अध्यापकगण एवं परिचायिका सुन्दरी देवी को सम्मानित किया गया।  पुरातन छात्रों की ओर से संदीप जुयाल तथा श्री फिरोज खान आदि ने अपनी यादों को भी मंच के माध्यम से सांझा किया।  कार्यक्रम में  पूर्व अध्यापक हयात सिंह नेगी, वर्तमान प्रधानाचार्य जेएस नेगी, आनन्दी बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, प्रकाश सिलोढ़ी, गंगा सिंह रावत, केसी पंत, एसएस नेगी, शैलेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।

 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनूप रावत डैनी ने आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए छात्रों को आजादी के महत्व को समझते हुए उसे अक्षुण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कई लोगों ने अपनी शहादत दी है। उनसे प्रेरणा लेते हुए हमें राष्ट्र की एकता को अखंड बनाए रखना होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य कमल सिंह, नंदन सिंह, दिव्या, सुशील मैखुरी, श्रवण, बिजेंद्र, शालिनी आदि मौजूद थे।

 

पोखरी। पोखरी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पोखरी तहसील में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने, नगर पंचायत में अध्यक्ष सोहनलाल और विकासखंड में विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी ने देश के विकास में सभी को सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!