जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के विद्यालयों के छात्रों को बुधवार को स्वैच्छिक संगठन जनदेश और स्टेप नई दिल्ली की ओर से आये विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर क्राइम के साथ ही चाइल्ड और महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में स्टेप संस्था के संयोजक सोमनाथ पाल ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी के साथ बढ़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित किशोर अवस्था के बालक बालिकाऐं हो रही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विट इंस्टाग्राम के माध्यम से एक दूसरे से जुड़कर बिना सोचे समझे अपराध की दुनिया में पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि हर किसी को इन सोशल मीडिया साइड पर सोच समझ कर एक दूसरे से दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए। जिसको आप जानते ही नहीं उससे कभी भी दोस्ती न बढ़ाये ताकि किसी भी तरह के अपराध से बचा जा सके। इस मौके पर उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, 1091 और इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा 108 जैसी सेवा के बारे में छात्रों को जानकारी दी। संस्था के आशु शर्मा ने बच्चों को कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारण करें और लक्ष्य निर्धारण के अनुरूप अपनी पढ़ाई की ठोस कार्य योजना बनाएं। इस मौके पर जनदेश के सचिव एलएस नेगी, प्रधानाध्यापक कमल सिंह असवाल, अध्यापिका देवेश्वरी नेगी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बच्चों को कोरोना से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किये गये।