गोपेश्वर (चमोली)। उद्यान विभाग चमोली की ओर से गुरूवार को मौन पालन को बढावा देने और काश्तकारों को मौन पालन के गुर सिखाने के लिये वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में कृषि व कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक हरीशचंद्र बवेजा ने भी ऑन लाइन प्रतिभाग किया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने काश्तकारों को मौन पालन की संभावना और गुणवत्ता युक्त मौन उत्पादन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के 17 मौन पालन कार्य कर रहे काश्तकारों ने प्रतिभाग किया। विभाग की ओर से दरबान सिंह, मनोज सिंह बिष्ट व जगदम्बा प्रसाद भट्ट को जिले में मौन पालन के लिये बेहतर कार्य करने के लिये सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर रघुबीर सिंह राणा, सुभाषचंद्र खाली, अनामिका किमोठी आदि भी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें