नंदानगर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्नन गांवों से शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गई।  लोगों ने शिविर में विभिन्न कल्याकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला जज नरेंद्र दत्त ने आम लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि असहाय, निर्धन और निर्बल लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण वरदान साबित हो रहा है, लेकिन देखा जा रहा है कि प्रचार-प्रसार के अभाव में आज भी अधिकांश लोगों को जिला विधिक प्राधिकरण की महत्ता की जानकारी कम है, लोग आज भी कानूनी सहायता को महंगा समझते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला सचिव सिमरनजीत कौर और संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिक से अधिक लोगों को बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर आम लोगों की सहायता के लिए आयोजित किया जा रहा है, कई लोग मीलों दूरी नापकर अपनी समस्याओं, जरूरी कागजात बनवाने व अन्य कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन शिविर के माध्यम से वे सभी जानकारी व कार्यों को संपादित कर सकते हैं. इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता किशन सिंह फर्स्वाण, मनोज भट्ट, ज्ञानेंद्र खंतवाल, प्रमोद चैहान, मनवर सजवाण, मोहन पंत, दिलवर सिह फरस्वाण, शंकर मनराल, जयेंद्र झिंक्वाण आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!