गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को बाल भवन गोपेश्वर में साइबर अपराध, बाल अधिकार और वृद्धजनों के अधिकारों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीनियर सिविल जज सिमरन जीत कौर ने कहा कि साइबर ठगी से निजात पाने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने साइबर अपराधों से होने वाली ठगी के वैधानिक पहलुओं पर बच्चों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बाल अधिकार, बाल दुव्र्यवहार एवं पोक्सो अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लोग विभिन्न एपों के माध्यमों से ठगी के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जब तक समाज में जागरूकता नहीं आयेगी तब तक आमजन कई प्रकार की ठगी के शिकार होते रहेंगे। इसे रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से स्पेशल इकाई की स्थापना के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से ठगी को रोकने के बारें में भी जानकारी दी। शिविर में हिमाद के सचिव एवं पैरालिगल स्वयं सेवक उमाशंकर बिष्ट ने साइबर क्राइम के प्रकार, विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे, निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के बारें में जानकारी दी। इस अवसर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष हेमलता भट्ट, चाइल्ड लाइन सेवा समन्वयक प्रभा रावत आदि मौजूद थे।