बीसूका में अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय करने के सीडीओ ने दिए निर्देश
गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्र ने विकासभवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित, वाहय सहायतित तथा 20 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवमुक्त धनराशि का समय से शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए, वहीं बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी श्रेणी में आने वाले विभागों को हिदायत देते हुए कार्य कुशला सुधारने के निर्देश दिए और धीमी प्रगति को लेकर पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अर्थ संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला सेक्टर में अवमुक्त धनराशि 2291.44लाख के सापेक्ष 60.24 प्रतिशत अर्थात 1380.25लाख व्यय, राज्य सेक्टर में अवमुक्त धनराशि 9396.26लाख के सापेक्ष 53.80 प्रतिशत अर्थात 5055.20लाख व्यय तथा केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि 18095.76लाख के सापेक्ष 89.76 प्रतिशत अर्थात 16243.57लाख व्यय हुआ है। इस दौरान डीडीओ केके पन्त, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला आदि मौजूद रहे।