वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीसी माध्यम से ली मासिक अपराध गोष्ठी
पौड़ी गढ़वाल। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना, कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की समस्या सुनने के लिये एक दिन पूर्व मीटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया था।
ऑनलाइन गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विपेन्द्र सिंह, वाचक मनिभूषण श्रीवास्तव, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ मुकेश गैरोला आदि मौजूद थे।
एसएसपी ने ये दिए निर्देश
- विधानसभा चुनाव की मतगणना को सफलतापूर्वक ड्यूटी करने एवं आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
- सभी पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने. अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने, ’अनुशासन बनायें रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने के लिए निर्देशित किया गया।
- जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से संबन्धित मालों के निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त को अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
- जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गयी एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण’ करने, सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, एवं सीसीटीएनएस पर केस सॉफ्टवेयर के सभी फॉर्म्स को ऑनलाईन अद्यतन रखने, महिला संबंधी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थन पत्रों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
- समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं जनता का पुलिस के साथ आच्छा समन्वय स्थापित किये जाने हेतु गांवों के लोगों के साथ समय-समय पर गोष्ठी किये जाने के लिण् निर्देशित किया गया।
- थानों पर प्राप्त ऑनलाईन सीएम हेल्प लाईन से सम्बन्धित शिकायतों पर समय से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के लिए दिये निर्देश।
- सभी थाना, चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
- समस्त थाना क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में नियमित रुप रात्रि चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
- समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने एवं ई-चालान मशीन से आँनलाईन के माध्यम से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।