गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में रुकरुक कर हो रही बारिश के चलते लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में गुरूवार को जहां जिले में 26 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। वहीं बदरीनाथ हाईवे यहां सुबह क्षेत्रपाल में एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। हालांकि सुबह सात बजे हाईवे को वाहनों की आवाजाही के सुचारु कर लिया गया था।
चमोली जिले में बारिश के चलते ग्रामीण सड़कों के बाधित होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक जाने के लिये पैदल दूरी नापनी पड़ रही है, वहीं पहाड़ियों से पत्थरों के छिटकने का खतरा बना हुआ है। जिले में बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग बाबा आश्रम, चमोली चाडा, क्षेत्रपाल, बिरही चाडा सहित अनेक स्थानों पर खतरनाक बना हुआ है। यहां कई स्थानों पर हिल कटिंग से खुर्दबुर्द पहाडियों से पत्थर छिटकने का खतरा बना हुआ है, वहीं कई स्थानों पर जल निकासी न होने से सड़क दलदल में तब्दील हो गयी है। साथ बुधवार देर रात्रि को मंडल घाटी के खल्ला गांव में राजेंद्र सिंह व कमल सिंह की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि घटना के बाद राजेंद्र सिंह और कमल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से गौशाला में बंधे मवेशियों खासी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया है। उधर पोखरी ब्लॉक और आसपास के आठ गांवों में एक सप्ताह बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। जिससे यहां जल संस्थान की ओर से टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।