गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सार्वजनिक स्थल मनचले युवकों के शराब और अन्य प्रकार के नशे के अड्डे बने हुए है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई कर समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई है। हालांकि पुलिस की ओर से गश्त लगा कर इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कही गई है।
बता दें कि गोपेश्वर नगर के आसपास निर्जन स्थानों पर पालिका व अन्य विभागों की ओर से पार्क व प्रतिक्षालयों का निर्माण किया गया है। लेकिन इन दिनों ये स्थान मनचलों के शराब पीने और नशा करने के ठिकाने बन रहे हैं। ऐसे में वैतरणी के आसपास, गोपेश्वर-पोखरी सड़क, बाईपास सड़क जैसे स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियां करते युवक देखे जा रहे हैं। स्थानीय निवासी हरीश भट्ट और यशवंत सिंह रावत ने मामले में पुलिस अधिकारियों से सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढाकर इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त युवाओं पर कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर, गोपेश्वर के थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी के लिये पुलिस चिह्नित स्थानों पर गश्त करवाई जा रही हैं। यदि अन्य स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियों की जा रही हैं। तो स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।