गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के श्रीदेव सुमन विवि कैम्पस काॅलेज में बनाये गये शौर्य पटल के रख-रखाव की अनदेखी पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। संगठन के पदाधिकारियों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को पत्र सौंपकर शौर्य पटल को सुव्यवस्थित करने की मांग उठाई है। शौर्य पटल पर लगी शहीदों के चित्र इतने धूमिल हो गये है कि पता ही नहीं चलता है कि ये चित्र है अथवा खाली फ्रेम।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी और उपाध्यक्ष विपिन फरस्वाण ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व छात्रों में राष्ट्रप्रेम को बढावा देने की मंशा से शौर्य पटल का उद्घाटन किया गया था। जिस पर देश के लिये बलिदान होने वाले जिले के भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों के चित्र लगाये गये थे। लेकिन अब चित्र बिल्कुल धूमिल हो चुके हैं। जिसमें न तो शहीद दिखाई दे रहे हैं ना ही उनके बारे में दी गई जानकारी ही पढी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शौर्य पटल को लेकर लापरवाही शहीदों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की संवेदनशीलता को प्रदर्शित कर रही हैं।