गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चैधरी ने कहा कि हमारी पार्टी तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने का दावा कर उत्तराखंडवासियों पर कोई एहसान नहीं कर रहे बल्कि यह उनका अधिकारी है और प्रदेश की कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि वह जनता से लिए गये टैक्स के पैसों से उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाये।
बुधवार को गोपेश्वर पहुंचे आप के प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जनता के बीच जाकर भ्रम फैला रही है कि आम आदमी पार्टी फ्री बिजली, पानी देने का वायदा कर जनता को गुमराह कर उन्हें निठल्ला बनाने का प्रयास कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि यहां निवास करने वाला गरीब से गरीब आदमी भी सरकार को टैक्स देता है चाहे वह टैक्स प्रत्यक्ष रूप में हो अथवा अप्रत्यक्ष रूप में। जब सरकार टैक्स लेती है तो उसकी जिम्मेदारी है कि जनता को उसके टैक्स का लाभ दे इसको कल्याणकारी सरकार भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यूरोप के देशों में सरकार अपनी जनता को सभी मूलभूत सुविधाऐं निशुल्क उपलब्ध करवाती है क्यों कि यह सरकार का दायित्व है कि वह जनता की सेवा करे न कि जनता से लिए हुए टैक्स से अपने सुख सुविधाओं को अर्जित करे। उन्होंने कहा कि यही हमारी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी यही मानना है कि जनता के टैक्स का सदपयोग किया जाए और उस पैसे को जनता के कल्याण में खर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तमाम जल विद्युत परियोजनाऐं है जिनकी डीपीआर में स्पष्ट होता है कि जिस क्षेत्र में परियोजना संचालित होगी उस क्षेत्र की जनता को परियोजना की क्षमता के अनुसार निशुल्क बिजली दी जायेगी लेकिन वर्तमान समय तक किसी भी परियोजना से ऐसा लाभ जनता को नहीं दिया जा रहा है। और यदि वह लाभ जनता को नहीं मिल रहा है तो वह फ्री की बिजली जा कहां रही है यह बड़ा सवाल है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार को लेकर भी आप रोड मैप तैयार कर रही है और जल्द ही इस पर बड़ी घोषणा अरविंद केजरीवाल देहरादून आकर करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की तरह कोरी घोषणा और जुमले बाजी नहीं करती बल्कि जो बोलती है उसे करके भी दिखाती है। दिल्ली में तीन बार भाजपा और कांग्रेस को जनता ने ऐसे ही नहीं नकारा है। केजरीवाल के काम को जनता ने सराहा और उसे दिल्ली की सत्ता सौंपी है। उत्तराखंड में भी जनता एक बार उन्हें जन सेवा का मौका देती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा और जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही भूल जायेगी। इस मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण, जिलाध्यक्ष अनूप चौहान, चंद्रशेखर भट्ट, भवान सिंह चौहान, अनूप रावत, रूप सिंह गुसाई, कुलदीप नेगी, अनुराग पोखरियाल आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर आप की ओर से गोपेश्वर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर कई लोगों ने आप की सदस्यता भी ग्रहण की। इससे पूर्व आप कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में एक रैली भी निकाली।