जोशीमठ (चमोली)। प्रथम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से शनिवार को चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के थैंग गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बल के चिकित्सकों ने 250 ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की।
चिकित्सा शिविर आयोजन का नेतृत्व कर रहे सेनानी बेगुधर नायक ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने की मंशा से बल की ओर से शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में थैंग गांव में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान महावीर सिंह पंवार ने बताया कि पहली बार गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। अन्यथा ग्रामीणों को सर्दी जुखाम की दवा के लिये भी जोशीमठ की दौड़ लगानी पड़ती है। उन्होंने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिये आईटीबीपी के अधिकारियों का आभार भी जताया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें