बदरीनाथ (चमोली)। उच्च न्यायालय की ओर से चार धाम यात्रा के संचालन पर 18 अगस्त तक लगाई गई रोक के बाद बदरीनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग के व्यापारियों का आक्रोश बढने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से यात्रा को लेकर सही पक्ष न रखने के चलते चार धाम यात्रा शुरु नहीं हो पा रही हैं। जिसके चले स्थानीय व्यापारियों, पंडा-पुरोहित और हक-हकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम में स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज की तलाश में जनआक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। जबकि पांडुकेश्वर (बामणी) गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के ज्ञापन सौंपकर यात्रा संचालन शुरु करने की मांग उठाई है।
व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी व बद्रीनाथ फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक मेहता का कहना है कि चार धाम यात्रा से राज्य की बड़ी आबादी की आर्थिकी सीधेतौर पर जुड़ी हैं। लेकिन बदरीनाथ विधायक और पर्यटन मंत्री की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में जहां व्यापारियों, होटल संचालक, पंडा-पुरोहित और हक-हकूकधारियों के सम्मुख ऋण, टैक्स और आजीविका संकट खड़ा हो गया है। लेकिन सरकार की ओर से यात्रा तैयारियों को लेकर न्यायाल में अपना स्पष्ट पक्ष न रख पाने के चलते यात्रा शुरु नहीं हो पा रही है। जिसके चलते बदरीनाथ धाम में बदरीनाथ विधायक और पर्यटन मंत्री की तलाश करते हुए जनाक्रोश रैली निकाली गई। उन्होंने यात्रा शुरु होने तक प्रदर्शन करने की बात कही है। इस मौके पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष राघव पंवार, मनदीप भंडारी, योगेश पवार, अखिल पंवार, विपिन पंवार आदि मौजूद थे। वहीं पांडुकेश्वर (बामणी) गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चार धाम यात्रा शुरु करने की मांग उठाई। इस मौके पर अभिषेक पंवार, जसवीर मेहता, रजनीश मेहता, रामनारायण भंडारी, राजेश मेहता, गौरव चैधरी, अनूप भंडारी और प्रेम भट्ट आदि मौजूद थे।