-जल्द ही जुड़ेगा धरातल्ला गांव मोटर सड़क से
देवाल (चमोली)। यदि सब कुछ ठीक-ठाक चला तो चमोली जिले के देवाल विकास खंड के धरातल्ला गांव में जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी। मंगलवार को सड़क की कटिंग का कार्य पूरा करते हुए जेसीबी मशीन गांव तक पहुंची तो ग्रामीणों ने जेसीबी चालक, ठेकेदार और मुंशी का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
नंदकेसरी से धरातल्ला गांव पांच किलोमीटर की दूरी पर है। इस गांव को सड़क से जोड़ने के लिए 25 नवम्बर 2023 में सड़क कटिंग का कार्य शुरू हुआ था। ठेकेदार की ओर से सड़क कटिंग का कार्य तेजी के साथ करते हुए मंगलवार को जेसीबी मशीन सड़क का कटिंग का कार्य करते हुए गांव तक पहुंच गई। जेसीबी के गांव तक पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना न रहा। ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ जेसीबी मशीन के चालक, ठेकेदार और मुंशी का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया और जेसीबी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कला बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, अनकपाल सिंह, महिपाल सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, सुजान सिंह, ठेकेदार लखन रावत आदि मौजूद थे।