गोपेश्वर (चमोली)। कुमायूं एवं गढवाल मण्डल निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को चार घंटे कार्य बहिष्कार पैट्रोल पंप गोपेश्वर के सम्मुख धरना दिया।
कुमाऊं एवं गढवाल मण्डल निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को जिले में गढवाल मंडल विकास निगम के पैट्रोल पम्प, गेस्ट हाउस और गैसे एजेंसी के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया गया। महासंघ के गजपाल सिंह पंवार, जगमोहन सिंह नेगी, श्याम लाल सेंजवाल का कहना है कि उनका संगठन एक लंबे समय से सरकार से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 25 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, कोरोना से हुए नुकसान के चलते वेतन भुगतान और अन्य खर्चों के लिये राहत पैकेज देने, गढवाल और कुमाऊं मंडल का एकीकरण कर पर्यटन परिषद में समायोजित करने सहित 12 सूत्रीय मांगों कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते महासंघ आंदोलन के लिये बाध्य है। उन्होंने कहा कि यदि सराकर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के लिये बाध्य होंगे। इस मौके पर श्याम लाल सैंजवाल, जगमोहन रावत, गजपाल सिंह पंवार, मालमती देवी, ईश्वरी रावत, धीरेंद्र सिंह, अनिल जोशियाल, हर्षवर्धन नेगी, यशवंत नेगी, लक्ष्मण रावत, संतोष गुंसाई आदि मौजूद थे।