विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील में मचा हडकंप
हरिद्वार। रुड़की तहसील में तैनात एक कानूनगों को विजिलेंस देहरादून की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। काननूगो ने एक व्यक्ति से 143 कराने के एवज में रिश्वत की मांग की और रिश्वत न देने पर उसकी 143 करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीडित ने उसकी शिकायत विजिलेंस में की। विजिलेंस ने शुक्रवार को रुड़की तहसील में जाल बिछाते हुए कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मंडावली गांव निवासी प्रदीप ने अपनी भूमि किसी को किराए पर दी थी। कार्य शुरू करने के लिए जमीन की 143 करानी थी, लेकिन बताया गया कि 143 करने के लिए कानूनगो के ने रिश्वत की मांग की गयी। पीडित ने पूरे मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस को की, जिसके बाद विजिलेंस ने तहसील में कार्रवाई करते हुए कानूनों को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तहसील में अभी कानूनगो से पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई के बाद तहसील में हडकंप मचा हुआ है और भारी भीड़ जमा है।