कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाॅक के सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर सैनु-चमोला गांव के बीच एक वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि घटना में दो लोग घायल हो गये हैं।
घायलों को राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर कर्णप्रयाग चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में सिमली से सैनू गांव की ओर से जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे वाहन में सवार विजय कुमार (40) पुत्र बालक लाल की मौत हो गई। जबकि राजेश और देवेंद्र घटना में घायल हो गये। तीनों व्यक्ति सैनू गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। राजेश व देवेंद्र का कर्णप्रयाग चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें