गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र के कोठियालसैण से पाडुली तक बनायी जा मोटर मार्ग को गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर स्थित लीसाबैंड पर जोड़े जाने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

स्थानीय ग्रामीण योगेंद्र बिष्ट, चरण सिंह, दीपक बिष्ट का कहना है कि कोठियाल सैंण से चमणाऊं, पाडुली, बगढवालधार तक मोटर मार्ग स्वीकृत है। लेकिन अभी तक यह मोटर मार्ग मात्र एक किलोमीटर ही बन पाया है। जबकि स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार इस मोटर मार्ग को लीसाबैंड तक जोड़े जाने की मांग की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से भी घोषणा की गई थी और वन विभाग और लोनिवि की ओर से संयुक्त रूप से इसका सर्वे भी किया गया था लेकिन वर्तमान में जानकारी मिली है कि यह मोटर मार्ग पाडुली गांव के नीचे तक की बनायी जा रही है। उनका कहना है कि यदि इस मोटर मार्ग को लीसाबैंड पर जोड़ा जाता है तो इससे गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पठियालधार, हल्दापानी, सुभाषनगर समेत अनेक स्थानों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा और इससके निकट पडने वाले कस्बों को भी इससे फायदा होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मोटर मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही मोटर मार्ग को लीसाबैंड तक जोडे जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र बिष्ट, चरण सिंह, दीपक बिष्ट, शशांक बिष्ट, अशीष बिष्ट, अशोक सिंह आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!