गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना संक्रमण वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को चमोली जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राईरन (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। इससे पूर्व 08 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय सहित 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राइरन का सफल आयोजन किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस राणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वैक्सीनेशन को लेकर चमोली के जोशीमठ ब्लॉक में 03, दशोली में 03, घाट में 02, कर्णप्रयाग में 03, पोखरी में 02, नारायणबग में 02, थराली में 03, देवाल में 02 गैरसैण में 02 केंद्रों पर टीकाकरण को पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान 368 हैल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें कुल 357 हैल्थ वर्करों का टीकाकरण किया गया और 34 लाभार्थियों में प्रतिकूल असर भी देखा गया। जिसमें 03केंद्रों पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दशोली चमोली, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के लिए सजीव प्रसारण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली की ओर से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दशोली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग में कोविड-19 टीकाकरण सेशन साईड का निरीक्षण किया गया।