गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत हर घर दस्तक अभियान 2.0 कार्यक्रम के तहत 13 दिनों में 6,751 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 रोधी टीके से वंचित लोगों को घर में जाकर टीका लगा रहें है। हर घर दस्तक अभियान 2.0 कार्यक्रम की शुरूआत 10 जून का हुई थी। जिसमें की 80 लोगों को प्रथम डोज, 860 लोगों को द्वितीय डोज एवं 5811 लोगों एहतियाती डोज लगाई जा चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. एमएस खाती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आशा कार्यकतरी एवं एएनएम ग्राम स्तर पर ऐसे लोगों का चिन्हिकरण कर रहें है जिन्होंने कोविड-19 की प्रथम और द्वितीय एवं एहतियाती डोज लगा है या नहीं लगा है का चिन्हीकरण कर उनके घर जाकर तुरन्त कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया जा रहा है जिससे सभी वचितो का कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण किया जा सके। अभियान के लिए नियत समयावधि तक सभी वचितो का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर दिया जायेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें