-बसंत पंचमी को कुबेर महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का समापन होगा
गोपेश्वर (चमोली)। यात्राकाल में भगवान श्री बदरीश पंचायत में विराजित देवताओं के खजांची कुबेर के शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित नव निर्मित कुबेर मंदिर में बुद्धवार से कुबेर देवरा मंदिर नवनिर्माण महोत्सव के अंतर्गत कुबेर महायज्ञ तथा श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है।
कुबेर महायज्ञ के शुभारंभ पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है। कुबेर देवरा मंदिर निर्माण महोत्सव में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर बदरीनाथ स्थित खाक चौक के संस्थापक बालक योगेश्वर दास तथा उनके शिष्यगण विशेष रूप से मौजूद रहे। बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल कथा ब्यास हैं जबकि उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान कुबेर तथा योग बदरी मंदिर तथा श्री उद्धव जी के दर्शन किये तथा भागवत कथा सुनी। गढवाल स्काउट के बैंड के भक्तिमय धुनों के साथ महिला मंगल दल, पांडुकेश्वर तथा स्कूली छात्रों एवं युवाओं ने अलकनंदा तट होते हुए योग बदरी मंदिर तथा कुबेर मंदिर तक पवित्र श्रीमद्भागवत ग्रंथ के साथ जलकलश शोभा यात्रा निकाली तथा योग बदरी मंदिर तथा श्री कुबेर मंदिर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया। इस अवसर पर कुबेर देवरा समिति की ओर से विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के पूर्व सदस्य गोविंद सिंह पंवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष अनूप भंडारी, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, सरपंच जसवीर, ग्राम प्रधान बबीता पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार, कुबेर पश्वा अखिल पंवार, घंटाकर्ण पश्वा संजीव भंडारी, कैलाश के पश्वा सत्यम राणा, नंदा के पश्वा भगत सिंह, दिगंबर पंवार, नवीन भंडारी, अमित पंवार, कृपाल सनवाल, हरेंद्र कोठारी, विनीत सनवाल, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।